24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू की डिग्री चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के द्वारा डिग्री सत्र 2023-27 की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से कडी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हो गयी है.

बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के द्वारा डिग्री सत्र 2023-27 की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से कडी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हो गयी है. विश्वविद्यालय के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी. प्रथम पाली में छात्र-छात्राओं के सभी आर्ट्स सब्जेक्ट की जबकि द्वितीय पाली में सभी साइंस एवं कॉमर्स सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं की दोनों पालियों में मेजर सब्जेक्ट की पांचवी पेपर की परीक्षा ली गयी. जबकि 9 जुलाई को मेजर सब्जेक्ट की छठे पेपर की परीक्षा होनी थी, जिसे बिहार बंद के मद्देनजर स्थगित कर दी गयी है. 10 जुलाई को दोनों पालियों में मेजर सब्जेक्ट की सातवें पेपर की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसी प्रकार 12 जुलाई को माइनर कोर्स की चतुर्थ पेपर की परीक्षा जबकि 13 जुलाई को एबिलिटी एनहैंसमेंट कोर्स (एईसी) की चतुर्थ पेपर की परीक्षा ली जायेगी. बुधवार को स्थगित परीक्षा अब 15 जुलाई को आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel