शेखपुरा. जिले में महिल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उदेश्य से जिले में 434 महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न गांवों में किया गया. 54 दिनों तक चले महिला संवाद कार्यक्रम के जरिए सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चलाए गए महिला संवाद में जिले की 86 हजार 868 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने व्यक्तिगत और समाज में बदलाव लाने के लिए 12 हजार से अधिक आकांक्षाओं को रखा. जिसे ऐप्लिकेशन के माध्यम से संधारण किया गया.महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन शेखपुरा सदर प्रखंड में कुल 108 ग्राम संगठनों में किया गया. जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुल 22,695 जीविका दीदियों के साथ-साथ ढाई हजार से अधिक अन्य ग्रामीण महिलाओं एवं 1,795 पुरुषों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. प्रखण्ड में कुल 3,240 आकांक्षाएं महिलाओं एवं नवयुवतियों के द्वारा संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार के समक्ष रखी गई.इसी प्रकार से घाटकुसुंभा प्रखंड में कुल 36 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुल 6,251 जीविका दीदियों के साथ अन्य 343 ग्रामीण महिलाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया जहां इनके द्वारा सरकार से 1080 से ज्यादा आकांक्षाएं रखी गई.इसी प्रकार से सभी प्रखंडों में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. बेटियों ने सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ को गिनाया संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार के द्वारा चलायी जा रही महिला सशक्तीकरण के लिए योजनाओं से लाभान्वित बेटियों ने मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना एवं छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना एवं जीविका दीदी के साथ अन्य ग्रामीण महिलाओं के द्वारा अपना-अपना अनुभव साझा किया गया. महिलाओं द्वारा वृद्धा, विधवा एवं विकलांगता पेंशन में बढ़ोतरी, गांव में नल-जल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ नली-गली का निर्माण व पानी की निकासी के साथ-साथ पीसीसी रोड के निर्माण एवं मरम्मती के बारे में मिल रहे लाभ को गिनाया. बदलाव के लिए सुविधा मुहैया कराने की मांग वहीं युवा छात्र-छात्राओं द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी, सोलर स्ट्रीट लैम्प, आंगनबाड़ी केंद्र, मध्य विद्यालय, हाई स्कूल, कॉलेज तथा मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु खेल मैदान तथा राशन कार्ड, आवास योजना, किसान भवन, सामुदायिक भवन, जीविका भवन, कृषि उद्यमी के साथ-साथ जीविका दीदियों ने रोजगार से जुड़ाव करने की मांग की. इसके साथ युवा वर्ग द्वारा उद्यम स्थापित व कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की भी मांग की गई. सरकार के द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से दीदियां लाभान्वित होकर के बहुत खुश हैं, इसके लिए सरकार को धन्यवाद भी दिया.जिले में छह प्रखंडों में प्रचार वाहन के जरिए डिजिटल वीडियो फिल्म के माध्यम से योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है