21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

98 छात्राओं को लगाया गया एचपीवी का टीका

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत गुरुवार को हरनौत बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया गया.

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत गुरुवार को हरनौत बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान कक्षा 6 से 9 तक की 98 छात्राओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का टीका लगाया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में किया गया, जिसका नेतृत्व एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने किया. पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी ने बताया कि इस अभियान में कुल 99 छात्राओं की सूची तैयार की गई, जिनमें से 98 छात्राओं को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) टीम ने सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की। टीम द्वारा दोबारा निरीक्षण में सभी टीकाकृत छात्राएं पूरी तरह स्वस्थ पाई गईं. डॉ. सिन्हा ने जानकारी दी कि यह टीका चार प्रकार के एचपीवी वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में 90% तक प्रभावी है. उन्होंने कहा कि यह कैंसर महिलाओं में बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है और इसके प्रति समय रहते जागरूकता और वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम सुरक्षा उपाय है. विद्यालय परिसर में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता शिविर भी लगाया गया, जहां बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन के लाभ, इसके प्रभाव और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डेन प्रतीमा कुमारी, डॉ. विजय कुमार शर्मा, ललित कुमार, विक्रांत, पूनम, निर्मला, नीलम, सुमन, विद्यालय के शिक्षकगण और अभिभावकगण भी उपस्थित रहे. सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel