बिहारशरीफ. जिले में हेपेटाइटिस नियंत्रण के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जायेगा. अभियान का शुभारंभ 28 जुलाई को होगा. सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी्. उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 अगस्त चलेगा. अभियान की सफलता के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह अभियान राष्ट्रीय विषाणुजनित हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाया जायेगा. अभियान के दौरान जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाया जायेगा और इस दौरान हेपेटाइटिस बी एवं सी की नि:शुल्क जांच एवं ईलाज की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है लेकिन यह लाइलाज भी नहीं है. चिकित्सक के ईलाज, जांच व आवश्यक दवा का सेवन कर इस बीमारी को दूर किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है