शेखपुरा. जिले के 3 प्रखंडों के 8 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया. बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लिफलेट और महिला संवाद रथ के माध्यम से प्रसारित वीडियो से दिया गया एवं मुख्यमंत्री के सन्देश पत्र का भी वितरण किया गया. ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार सरकार द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी बढ़-चढ कर हिस्सा ले रहे हैं.योजनाओं से प्राप्त वित्तीय सहायता के बारे में महिलाओं ने अपना अनुभव साझा किया और सरकारी से समाज के बेहतर बदलाव के लिए अपनी आकांक्षाएं को भी साझा किया. स्थानीय आकांक्षाओं के साथ-साथ नीतिगत आकांक्षाओं को भी ऐप पर दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ग्रामीण इलाकों की समस्या का संकलन किया जा रहा है. जिसका जिला स्तर और राज्य स्तर से मूल्यांकन किया जाएगा. महिलाओं द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित मांग, सार्वजनिक,सामूहिक संपत्ति एवं संसाधन के निर्माण, विकास एवं मरम्मती संबंधित मांग, सार्वजनिक सेवा की गुणवत्ता संबंधी मांग, आजीविका स्वरोजगार संबंधी मांग, समाज सुधार संबंधी मुद्दे, जीविका से जुड़ी नई आकांक्षाएं एवं नीतिगत सुधार से संबंधित योजनाओं की मांग की जा रही है. महिला संवाद का कार्यक्रम 18 अप्रैल से जिले में शुरू हुआ था और यह 11 जून तक संचालित किया जाएगा.रविवार को सदर प्रखण्ड के गगरी पंचायत में आंगनवाड़ी के निकट एवं पुरैना पंचायत के मध्य विद्यालय के निकट, घाट कुसुंभा अंतर्गत माफो एवं गगौर गांव के अलावा शेखोपुर सराय प्रखंड के अंतर्गत अंबारी पंचायत के मनरेगा भवन के निकट, बेलाव पंचायत के वीरपुर गांव में मुसहरी टोला मैदान के निकट, मोहब्बतपुर पंचायत के उच्च विद्यालय के समीप और निमी पंचायत के मध्य विद्यालय के निकट महिला संवाद का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है