26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर गिरा विशाल बरगद का पेड़

प्रखंड अंतर्गत अमेरा पंचायत के नवरत्नपुर और महानन्द चक गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पिछले एक वर्ष से विशाल बरगद का पेड़ गिरा पड़ा है. लेकिन अब तक किसी भी संबंधित पदाधिकारी या विभाग ने इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई है.

थरथरी. प्रखंड अंतर्गत अमेरा पंचायत के नवरत्नपुर और महानन्द चक गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पिछले एक वर्ष से विशाल बरगद का पेड़ गिरा पड़ा है. लेकिन अब तक किसी भी संबंधित पदाधिकारी या विभाग ने इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई है. यह सड़क थरथरी प्रखंड मुख्यालय से नवरत्नपुर और महानन्द चक गांव को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व अचानक तेज आंधी के कारण बरगद का पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा था. तब से लेकर आज तक यह सड़क अवरुद्ध है. गांव के लोगों ने बताया कि नवरत्नपुर, महानन्द चक, अमेरा, अतबल विगहा और रूपसपुर जैसे कई गांवों का आवागमन इस मार्ग से होता है. पेड़ गिर जाने के बाद ग्रामीणों ने मजबूरी में उसके किनारे से कच्चा रास्ता बनाकर आवाजाही शुरू की, जो बरसात में और अधिक कठिन हो जाता है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर वन विभाग, अंचलाधिकारी सहित कई बार प्रशासनिक स्तर पर शिकायत की. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel