24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

biharsharif news : जलनिकासी के लिए शहर में बनेगा नाले का जाल

biharsharif news : नालों के निर्माण के लिए मिली हरी झंडी, निकाला गया टेंडर, जल्द शुरू होगा काम, आवागमन के लिए रास्तों की करायी जायेगी पीसीसी ढलाई, निर्माण पर खर्च किये जायेंगे तकरीबन 5 करोड़ रुपये

बिहारशरीफ. घरों के गंदे पानी के निकास एवं विशेषकर बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम निरंतर सकारात्मक कार्य कर रहा है.

शहर के ऐसे समस्या वाले कुल तीन वार्डों को नगर निगम द्वारा चिह्नित करने के बाद वहां नाले का जाल बिछाया जायेगा. साथ ही आवागमन की सुविधा के लिए रास्तों की पीसीसी ढलाई करायी जायेगी. मजे की बात यह है कि इसके निर्माण के लिए हरी झंडी भी मिल गयी है. इसके बाद अब इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने के बाद कार्य भी जल्द शुरू हो जायेगा. नालों के निर्माण एवं पीसीसी ढलाई कार्य में तकरीबन पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन कार्यों को छह माह की अवधि अंतराल में टेंडर लेने वाले को पूरा करना होगा. नगर निगम के वार्ड नंबर 33, 34 एवं 51 में निर्माण कार्य कराया जाना है.

शहर के तीन वार्डों में होगा निर्माण

शहर के वार्ड नंबर 34 में किड्स केयर स्कूल होते हुए नीमगंज मुख्य मार्ग तक जरूरत के अनुसार नाला का निर्माण एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराया जायेगा और इस मद में 53 लाख 56 हजार 456 रूपये खर्च किये जायेंगे. इसी प्रकार मोगल कुआं रहुई रोड से लोहगानी जाने वाली कच्ची सड़क में आवश्यकतानुसार नाला निर्माण सहित पीसीसी पथ का निर्माण कराया जायेगा जिसमें 99 लाख 33 हजार 948 रूपये खर्च किये जायेंगे. शहर के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत महलपर चौराहा से लालकोठी एवं गणेश स्थान होते हुए कुशवाहा भवन तक नाला निर्माण एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराये जायेंगे जिसपर 92 लाख 52 हजार 616 रुपये खर्च होंगे. इसी प्रकार वार्ड नंबर 51 में वाजीतपुर प्राथमिक विद्यालय से एनएच ( राम लखन सिंह यादव कॉलेज) तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य कराये जायेंगे और इस मद में 2 करोड़ 42 लाख 48 हजार 700 रुपये खर्च किये जायेंगे.

नगरीय सुविधा देने के लिए नगर निगम कटिबद्ध

बिहारशरीफ नगर निगम के आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर निगम नगरीय सुविधा के लिए कटिबद्ध है. शहर के वार्ड नंबर 33,34 एवं 51 में नाला निर्माण एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराया जाना है जिसके लिए बुडको द्वारा टेंडर निकाला गया है. टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही कार्य शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel