27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पागल सांढ़ के आतंक से डेढ़ दर्जन लोग घायल

राजगीर बाजार इन दिनों एक पागल साँढ़ के आतंक से परेशान और भयभीत है. दो दिनों में इस उग्र और बेकाबू साँढ़ ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को घायल कर दिया है.

राजगीर. राजगीर बाजार इन दिनों एक पागल साँढ़ के आतंक से परेशान और भयभीत है. दो दिनों में इस उग्र और बेकाबू साँढ़ ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को घायल कर दिया है. घटना से बाजार में भय और अफरातफरी का माहौल है. घायलों में महिलाएं, बच्चे, वृद्ध और दुकानदार भी शामिल हैं. कई लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. सूत्रों के अनुसार हिंसक साँढ़ पूरे दिन कभी इस रोड में तो कभी उस रोड में उत्पात करते रहता है. खासकर सुबह और शाम बाजार में भीड़ अधिक होती है उस समय अधिक उत्पात करते देखा जा रहा है. इससे स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों, महिलाओं और मार्केट में खरीदारी करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. कई दुकानदार समय से पहले ही अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. डॉ. अनिल कुमार, निर्मल द्विवेदी, सुरेन्द्र प्रसाद और अजय कुमार गुप्ता एवं अन्य स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. नगर परिषद की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शहरवासियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस साँढ़ को पकड़ कर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजे ताकि आम जनजीवन पर्यपक शहर राजगीर में सामान्य हो सके. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel