बिहारशरीफ. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को द्वितीय अपील से जुड़े 15 मामलों की सुनवाई की. उन्होंने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में अलग-अलग अंचलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया. सुनवाई के दौरान कुछ मामलों का निपटारा पूर्व में ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया था. जबकि बाकी मामलों में संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए. नूरसराय के अमित कुमार की जमीन पर जबरन फसल जोतने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हुई. वहीं बंटी कुमार की शिकायत पर रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया. राजगीर के लल्लू कुमार की भूमि विवाद की समस्या का समाधान किया गया. नगरनौसा के अर्जुन प्रसाद की सीमांकन संबंधी शिकायत का निष्पादन किया गया. बिहारशरीफ के कुमारी नूतन सिन्हा की अतिक्रमण हटाने, बिजली विभाग की अधिकारी की निष्क्रियता और राजकिशोर प्रसाद की तार-पोल लगाने की शिकायतों का समाधान हुआ. सिलाव के रविकांत कुमार की रास्ता और नाली अवरुद्ध होने की शिकायत का समाधान हुआ. चंडी के सूर्य भूषण की परिमार्जन से संबंधित शिकायत की जांच के निर्देश अपर समाहर्ता को दिए गए. अमित राज के सामुदायिक भवन निर्माण मामले में चंडी बीडीओ को रिपोर्ट देने और एलईओ हिलसा-2 से स्पष्टीकरण मांगा गया. पवन कुमार की पम्प ऑपरेटर को भुगतान, उपेंद्र सिंह की पीसीसी व नाला निर्माण, रामनाथ सिंह की जल-जीवन-हरियाली, सावन प्रसाद की अतिक्रमण हटाने, तेतरी देवी की वृद्धजन पेंशन संबंधी शिकायतों का भी समाधान किया गया. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निष्पादन समयबद्ध और संवेदनशील तरीके से करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है