सिलाव. स्थानीय प्रखंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पहलाद कुमार ने की. कार्यशाला के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के मूल्यांकन की विधि, अंक प्रणाली, पोर्टल पर की जाने वाली प्रविष्टियाँ, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया, क्षमतावर्धन, तथा सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की गई. इस सर्वेक्षण के अंतर्गत ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधाएं, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया जाएगा. सर्वेक्षण में मोबाइल ऐप और फील्ड सर्वेक्षण के माध्यम से आम नागरिकों से प्राप्त सुझावों को भी सम्मिलित किया गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों के सफल संचालन, उपलब्ध परिसंपत्तियों को क्रियाशील बनाए रखने, जनजागरूकता, तथा वार्ड स्तर तक ग्रामीण सहभागिता को अनिवार्य बताया गया. इस अवसर पर जिला सलाहकार रोहित कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यशाला में वॉर रूम कर्मी, तथा सभी ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है