22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्थावां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय थाना क्षेत्र के मालती गांव के समीप बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी.

अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के मालती गांव के समीप बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बिहार शरीफ से बरबीघा की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया. घायलों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत अस्थावां रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अस्थावां गांव निवासी स्व राजेश पासवान के लगभग 32 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुई है. बंटी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी तीन बहनें हैं. उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. नांनद गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, दो घायल सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-नांनद-गिरियक मुख्य सड़क पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही 112 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. 112 कर्मियों के अनुसार, दोनों घायल बेहद गंभीर स्थिति में थे और बोलने की स्थिति में नहीं थे, जिससे उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों घायल चालकों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों मोटरसाइकिल चालकों का नाम, पता और अन्य विवरण की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel