हिलसा. एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर सड़क पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी गणेश राम के पुत्र विद्यानंद राम के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, गुरुवार दोपहर वह घरेलू सामान खरीदने बाजार गया था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से उसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है