बिहारशरीफ. चंडी थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव में शनिवार की देर शाम नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी स्व. केदार मांझी के 30 वर्षीय पुत्र अजय मांझी के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार, अजय मांझी शनिवार की शाम नदी में स्नान के लिए गया था. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान नदी किनारे उसका गमछा पड़ा मिला, जिसके बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. ग्रामीणों की मदद से नदी में खोजबीन की गई, जहां से अजय का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है