सिलाव, स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में शनिवार को आयोजित आम सभा में ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर पूनम कुमारी के नहीं पहुंचने के कारण आशा कार्यकर्ता की बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. आशा बहाली को लेकर आयोजित इस आम सभा में छह अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सभा का समय दोपहर 2 बजे निर्धारित था, जिसमें वार्ड पार्षद श्यामा देवी भी मौजूद रहीं. हालांकि, बीसीएम के नहीं पहुंचने से चयन प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकी. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ मंटू ने बीसीएम से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ. अंततः दोपहर 3:30 बजे बिना किसी निर्णय के आम सभा को समाप्त कर दिया गया. बीसीएम की गैरमौजूदगी को लेकर वार्ड के लोगों में नाराजगी देखी गई. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारी से बीसीएम की शिकायत की जाएगी और अगली तिथि तय कर सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है