इसलामपुर. इसलामपुर थाना क्षेत्र के कोरावां गांव के टोला बेलदारी विगहा मे एक विवाहित महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खाकर इहलीला समाप्त कर लिया. लेकिन मृतक महिला के पिता ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही इसलामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए मृतक महिला के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक महिला के पिता एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बांके विगहा गांव निवासी प्रमोद जमादार ने बतलाया कि हमारी 19 वर्षीय पुत्री बबिता कुमारी की हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। इस मामले मे पुलिस ने बतलाया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना पर से पर्दा उठेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है