राजगीर. बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर द्वारा एक वर्षीय आवासीय खेल प्रशिक्षण स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम एथलेटिक्स एवं क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 30 जुलाई से 07 अगस्त 2025 तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. यह प्रवेश प्रक्रिया सीमित समय और सीटों के लिए है. इसलिये इच्छुक अभ्यर्थी समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनी कांत ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक योग्य अभ्यर्थी को कार्य दिवसों में विश्वविद्यालय कार्यालय, राजगीर में स्वयं उपस्थित होकर नामांकन लेना होगा. यह अवसर उन खिलाड़ियों के लिए विशेष है, जो उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. कुलसचिव ने बताया कि नामांकन के समय अभ्यर्थी को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं खेल सहभागिता प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रतियां लाना अनिवार्य है. सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, एक हस्तलिखित आवेदन पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आवश्यक है. पात्र अभ्यर्थी को उसी दिन प्रवेश लेना होगा तथा निर्धारित पाठ्यक्रम शुल्क जमा करना होगा. पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण एवं अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bsur.bihar.gov.in के एडमिशन अनुभाग में उपलब्ध विवरणिका देखने के लिए कहा गया है. विश्वविद्यालय द्वारा संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर 9102380222, 9955508584, 9955507974 जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है