बिंद. बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला को लाठी ,डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. पीड़ित महिला अरविंद नट कि पत्नी अनिता देवी है. स्थानीय लोगों ने महिला को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाजरत है. पीड़ित महिला ने अपने देवर धनंजय नट के खिलाफ मारपीट कर जख्मी कर देने का थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है