23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली तार चोरी गिरोह के सरगना अमित धराया

कृषि पटवन के लिए बिछाए गए बिजली तारों की चोरी के संगठित गिरोह के मुख्य सरगना अमित कुमार को 13 जून 2025 को पुलिस ने बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

बिहारशरीफ. कृषि पटवन के लिए बिछाए गए बिजली तारों की चोरी के संगठित गिरोह के मुख्य सरगना अमित कुमार को 13 जून 2025 को पुलिस ने बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2024 में नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी की एक बड़ी वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि अमित कुमार, पिता दिलीप महतो, ग्राम पहसारा, थाना नावकोठी, जिला बेगूसराय निवासी है. उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वर्ष 2024 में नालंदा के विभिन्न इलाकों से कृषि उपयोग के बिजली तार की चोरी में वह अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ शामिल था. इस कांड की जांच के क्रम में 14 मार्च 2024 को चोरी के तार और अन्य सामानों के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, गिरोह का सरगना अमित कुमार तब से फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर रहुई थाना पुलिस ने नावकोठी थाना की मदद से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी टीम में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पुअनि राजकुमार चौधरी, सिपाही राजू कुमार, रंजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel