शेखपुरा. मालदा टाउन से गोमती नगर लखनऊ तक जाने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया. इस दौरान शेखपुरा जंक्शन पर कार्यक्रम का आयोजन कर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद वहां मौजूद एनडीए नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. ट्रेन के पहुंचने से पहले ही शेखपुरा जंक्शन पर ट्रेन के स्वागत को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस रूट पर नई ट्रेन के परिचालन प्रारंभ के खास मौके पर स्टेशन पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. स्टेशन परिसर को भी काफी सजाया संवारा गया था. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया गया .गौरतलब है कि 13435 मालदा टाउन–गोमती नगर और 13436 गोमती नगर–मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. इसके इनॉग्रेशन के अवसर पर फिलहाल इसे भागलपुर से गोमती नगर के लिए रवाना किया गया, जबकि सामान्य दिनों में यह ट्रेन मालदा टाउन से चलकर न्यू फरक्का, साहिबगंज, भागलपुर, सुलतानगंज, किऊल, शेखपुरा, नवादा, गया, वाराणसी और अयोध्या कैंट होते हुए गोमती नगर पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को कई धार्मिक स्थानो सहित कई शहरों तक पहुंचने में काफी साहूलियत होगी. ट्रेन में 11 जनरल कोच और 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं, जिससे आम यात्रियों को कम किराए में लंबी दूरी की यात्रा का अवसर मिलेगा. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के दौरान रेल अधिकारियों के अलावे सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव, रणजीत सिंह उर्फ बुधन भाई, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ,सचिन सौरभ, एनडीए कार्यकर्ता हीरालाल सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने नई ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है