शेखपुरा. जिले के शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप बारातियों से भरे एक इरिक्शा और मैजिक वैन के बीच टक्कर में 6 बाराती बुरी तरह घायल हो गए.यह घटना बीती रात्रि तब घटी, जब जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनी गांव से एक युवक की शादी में शामिल होने लोग शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटोत गांव जा रहे थे. इस दौरान रामपुर गांव के समीप तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे एक मैजिक वैन ने सामने से इरिक्शा में टक्कर मार दी. रामपुर गांव के ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को सड़क से उठाकर इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया. जहां घायलों में दो की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. रेफर हुए लोगों में एक लड़के का फूफा जो जमुई जिले के मतबलवा गांव निवासी 46 वर्षीय गोकुल मांझी तथा नोनी गांव निवासी 44 वर्षीय मोती मांझी बताए गए है. दोनों की हालत नाजुक बताई गई है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल गोकुल मांझी के बाएं पैर को जांघ से नीचे अलग करने की स्थिति है. क्योंकि घटना में पैर बुरी तरह कुचला कर नष्ट हो गया है. घटना के बाद मैजिक वैन का चालक वाहन लेकर महुली की ओर निकल भागने में सफल हो गया. इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है