बिहारशरीफ. बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बुधवार को रसोई गैस का सिलेंडर फटने से बुजुर्ग दुकानदार दंपती जख्मी हो गये थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान दोनों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया. मृतक 70 वर्षीय विनेशर राम व उनकी पत्नी 65 वर्षीया राधा देवी हैं. शुक्रवार को दोनों का शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों की चित्कार से गांव गूंज उठा. ग्रामीणों ने बताया कि देवरिया मोड़ के पास दोनों चाय और लिट्टी की दुकान चलाते थे. बुधवार को चाय बनाते समय रसोई गैस लीक हो गया और सिलेंडर में आग लग गयी. आग ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक सिलेंडर फट गया. आग की तेज लपटों के कारण दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार घायलों से मिलने पहुंचे और अपने आप्त सचिव को अपनी देखरेख में इलाज करवाने का निर्देश दिया. यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान पहले पत्नी की मौत हुई. कुछ देर बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद दोनों का शव गांव लाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस उम्र में भी दोनों दुकान चलाकर अपने परिवार की मदद कर रहे थे. उनके निधन से परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है