बिहारशरीफ. बीआरसी साठोपुर बिहारशरीफ में रविवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंशु कुमारी के द्वारा 130 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार वर्ग 1 से 5 तक के विद्यालयों के लिए चयनित 130 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इससे संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार आएगी. उन्होंने नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और प्रतिबद्धता से पालन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में प्रधान शिक्षकों की भूमिका अहम है. इसलिए सभी प्रधान शिक्षक अपनी नई भूमिका का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए अपने-अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करें तथा अपने विद्यालयों का नाम रौशन करें. इस अवसर पर अकाउंटेंट रंजन कुमार तथा राम कुमार के साथ-साथ शिक्षक अजय कुमार व अन्य बीआरसी कर्मियों ने नियुक्ति पत्र वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है