बिहारशरीफ. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा सोमवार को बेन प्रखंड के विभिन्न गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया गया. उन्होंने बेन में मनु महतो के घर से होते हुए गैस गोदाम तक 9 लाख 11 हजार की राशि से पीसीसी ढलाई, नाथा चक मे विजय कुमार के खेत से होते उमानन्द प्रसाद के रास्ता तक 9 लाख 50 हजार की राशि से मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग, मुकेश कुमार के खेत से विनोद मांझी एवं भूषण बिंद के घर तक 9 लाख 85 हजार की राशि से ईट सोलिंग,बेनिया बिगहा गांव में लखन प्रसाद के घर से देवी स्थान तक 8 लाख 22 हजार की राशि से नाला निर्माण एवं पीसीसी ढलाई ,मेन रोड से देवी स्थान तक 7 लाख 20 हजार की राशि से ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई, सौरे गांव मे तालाब पर से महादेव स्थान एवं ट्रांसफार्मर तक 9 लाख 45 हजार की राशि से ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई ,सुरेश पासवान के घर तक से स्कूल तक 5 लाख 18 हजार की राशि से ईट सोलिंग,वेन में मो इलियास के घर होते हुए भोला जी एवं अहमद के घर तक 9 लाख 74 हजार की राशि से नवनिर्मित पीसीसी ढलाई तथा रन्नू बिगहा में कृष्णा राम एवं गांधी जी के घर से भवन तक 4 लाख 69 हजार की राशि से ईट सोलिंग,कैलाश प्रसाद के घर से संतोष प्रसाद के घर तक 4 लाख 95 हजार की राशि से ईट सोलिंग पीसीसी ढलाई, प्रमोद यादव के घर से सुरेश प्रसाद के घर के आगे तक 4 लाख 95 हजार की राशि से नाली निर्माण, रामोतार प्रसाद के घर से सुधीर प्रसाद के घर तक 4 लाख 96 हजार की राशि से नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे का विकास तेजी के साथ हो रहा है. नीतीश कुमार के राज में बिहारी कहलाना सम्मान और गौरव का विषय है. बिहार में सड़कों के बढ़ते नेटवर्क ने राज्य को एक नई ऊंचाई दी है. नीतीश सरकार के सात निश्चय के तहत बिजली, सड़क, शौचालय और सड़कों के जाल ने बिहार के विकास को एक नई दिशा दी है. अंधकार युग से बिहार को बाहर निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का श्रेय तो नीतीश कुमार जी को ही जाता है. इन्टरमीडिएट पास करने पर 25 हजार और स्नातक पास करने पर 50 हजार की प्रोत्साहन राशि से आज हमारी बेटियाँ अपने मजबूत भविष्य की बुनियाद रख रही हैं. बिहार में महिलाओं को आरक्षण महिला सशक्तीकरण का मजबूत स्तम्भ है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, मुखिया अस्मिता कुमारी, अनिल प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, नीरज कुमार ,जीतू मांझी, जितेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, कुमुद कुमार, भूषण प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, अवधेश शर्मा, बबलू प्रसाद मो कलीम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है