शेखपुरा. दहेज उत्पीड़न एक मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे तीन आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जप्ति की कानूनी कार्रवाई की गयी. शनिवार को बाउघाट थाना पुलिस ने घाटकुसुंभा गांव में यह कार्रवाई की. घाटकुसुंभा अंचल के अंचलाधिकारी विश्वास आनंद की मौजूदगी में बाऊघाट थाना , डायल 112 तथा पुलिस लाइन से पहुंचे बड़ी संख्या में पुलिस के सहयोग से 11 वर्षों से फरार आरोपियों के घरों के दरवाजे में लगी किवाड़, चौखट, फर्नीचर,बर्तन, बिछावन, बक्सा आदि सामानों को जब्त कर लिया गया. लगभग दो घंटों तक ढ़ोल-बाजे के साथ बाऊघाट थानाध्यक्ष सोनम कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई चली. इस बाबत थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि सिया महतो के पुत्र अंजन महतो ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर अपनी पत्नी को 2014 में दहेज की खातिर मारपीट कर घर से भगा दिया था. साथ ही पुत्र ने दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली थी. इस संबंध में पीड़िता ने लखीसराय में एक प्राथमिकी अपने पति और सास ससुर के विरुद्ध दर्ज कराई थी. उस मामले में सभी आरोपी घर में ताला जड़कर फरार हो गए है. घटना के बाद से वे लोग घर नहीं आए है. इस मामले में लखीसराय कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए मामले के फरार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पिछले दिनों कुर्की का वारंट निर्गत किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है