23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा

स्थानीय नाला रोड में पिछले सात दिनाें से चल रहे हे. श्रीमद्भागवत कथा का समापन भक्ति और श्रद्धा के भावों के साथ संपन्न हुआ.

बिहारशरीफ़ स्थानीय नाला रोड में पिछले सात दिनाें से चल रहे हे. श्रीमद्भागवत कथा का समापन भक्ति और श्रद्धा के भावों के साथ संपन्न हुआ. कथा समापन के उपरांत मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया. भंडारे में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भक्तों ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी, हलवा और चटनी का रसास्वादन किया और भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक एवं जाने माने समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा का इस भागवत् कथा मे सराहानीय योगदान रहा जिसकी लोगों ने खूब सराहाना की. भंडारे के आयोजन में भी अरविंद कुमार सिंहा पुरे भक्ती भाव से अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया. उन्हाेने इस धार्मिक आयोजन सराहना करते हुए कहा की भंडारे की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. इससे सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और एकता को मजबूती मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों में सहभागिता से व्यक्ति को न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि आत्मिक बल भी प्राप्त होता है. भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने को अरविंद कुमार सिंहा ने पुण्य कार्य बताया. भंडारे के अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने कहा भंडारा शक्ति, श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है. यह समाज को जोड़ने और एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel