23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार ग्रामीण बैंक ने दी आश्रित को दी सहायता राशि

बिहार ग्रामीण बैंक, पावापुरी मोड़ शाखा ने सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए खाताधारक स्व. सरस्वती देवी के नामित मिथिलेश मिस्त्री को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख की बीमा राशि प्रदान की है. यह सहायता राशि स्वर्गीय सरस्वती देवी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत उनके नामित को दी गई है.

बिहारशरीफ. बिहार ग्रामीण बैंक, पावापुरी मोड़ शाखा ने सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए खाताधारक स्व. सरस्वती देवी के नामित मिथिलेश मिस्त्री को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख की बीमा राशि प्रदान की है. यह सहायता राशि स्वर्गीय सरस्वती देवी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत उनके नामित को दी गई है. 20 की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख की सुरक्षा

स्व. सरस्वती देवी ने मात्र 20 वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण कराया था. योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके नामिती को 2 लाख की बीमा राशि देने का प्रावधान है. उनके निधन के पश्चात मिथिलेश मिस्त्री द्वारा दावा प्रस्तुत किया गया, जिसे प्रक्रिया के उपरांत उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया.

जनता से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे लाभकारी योजनाएं गरीब और मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी समान हैं. मात्र 20 और 436 सालाना प्रीमियम में क्रमशः दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा की सुविधा मिल रही है, जिसका लाभ हर नागरिक को उठाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख जीवन बीमा (उम्र सीमा 18-50 वर्ष प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 20 सालाना प्रीमियम पर 2 लाख दुर्घटना बीमा (उम्र सीमा 18-70 वर्ष) अटल पेंशन योजना 1000 से 5000 तक मासिक पेंशन (उम्र सीमा 18-40 वर्ष) है. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रियंका सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यालय योजना व विकास विभाग के सहायक प्रबंधक कमल कांत, प्रबंधक ज्योति कुमारी, सोनिका कुमारी, निशा सिन्हा, रवि नंदन कुमार, अरविंद कुमार, विशाल कुमार, सहायक प्रबंधक राजन कुमार, बीसी प्रतिनिधि और अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel