28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के क्षेत्र में बिहार अग्रणी : श्रवण कुमार

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को बेन प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 3.59 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को बेन प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 3.59 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इनमें प्रमुख रूप से मखदुमपुर मोड़ से माहा बिगहा सड़क की मरम्मती कार्य, ग्राम लकैयापर मे महादेव स्थान के नजदीक यात्री शेड का निर्माण, ग्राम खैरा मे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ग्राम टेटूआ में पईन मे चेक डैम सह रास्ता निर्माण, ग्राम खैरा मे नवीन सिंह के खेत के नजदीक पईन मे आरसीसी पुल निर्माण एवं ईट सोलिंग कार्य, ग्राम खैरा मे मध्य विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कार्य, खैरा के वार्ड 07 मे आँगनवारी केंद्र का मरमती कार्य तथा ग्राम लकैयापर में पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन किया गया. इन योजनाओ पर कुल 03 करोड़ 59 लाख की राशि खर्च की गई है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार विकास के क्षेत्र में आज देश में अव्वल पायदान पर है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. बिहार की योजनाओं का अनुकरण प्रदेश की कई सरकारें कर रही है. नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व मेें एक करोड़ 67 लाख सौर्य ऊर्जा संयंत्र लगाये जा रहे है. अब सरकार तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह की बिजली बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिल रही है. पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण के लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जा रहा है. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, जदयू अध्यक्ष अरविन्द पटेल, टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, जीतू मुखिया, पुनि देवी, मुखिया उत्तम पटेल, भगेरण पाल, दीपक दास, सीताराम केवट, संतोष मुखिया, गौतम पटेल ,सुनील पासवान, अशोक प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel