26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बरबीघा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में चल रहे बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र की समाप्ति के पश्चात पटना के विजय कुमार पांच अंको के साथ अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं.

बरबीघा. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बरबीघा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में चल रहे बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र की समाप्ति के पश्चात पटना के विजय कुमार पांच अंको के साथ अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं.जबकि, साढ़े चार अंको के साथ विपल सुभाषी, आशुतोष, देवव्रत सिंह एवं राहुल कुमार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.बुधवार को पांचवे चक्र में शीर्ष बोर्ड खेल रहे विपल सुभाषी एवं आशुतोष कुमार के बीच खेली गई बाजी 48 चालों के बाद अनिर्णीत समाप्त हुई. क्वीन्स इंडियन डिफेंस के फिञ्चित्तो सिस्टम से खेली गई यह बाजी रुक पॉन एंडिंग में परिणाम निकलता न देख आपसी सहमति से ड्रा में परिणत हो गई. वहीं दो नम्बर बोर्ड पर पटना के विजय ने छपरा के प्रेम को सफेद मोहरों से खेलते हुए पर्क के खेल में पराजित किया. हालांकि, इस खेल में दोनों खिलाड़ियों ने रुक बिशप के समन्वय का बेहतरीन खेल दिखाया जिसमे अंततः 68 वें चाल में विजय ने अपने प्यादे से दबाव बनाकर प्रेम को गलती करने पर मजबूर कर दिया और इस तरह अंत के खेल में मोहरा के साथ खेल भी गंवा बैठे. बोर्ड नम्बर तीन और चार पर साढ़े तीन अंको के साथ खेल रहे राहुल और देवब्रत ने क्रमशः तबशिर आलम एवं किशन कुमार को पराजित कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर अपनी अग्रता बनाये रखी. प्रतियोगिता में अपना एक मैच गंवा बैठी मरियम ने पांचवे चक्र में शिवप्रिय भारद्वाज को पराजित कर पुनः अपनी लय में लौट आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel