22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

biharsharif news : भाजपा जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी पर चली गोली, टूटा शीशा

biharsharif news : नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद अंतर्गत शिवाजी नगर में सड़क किनारे खड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष के गाड़ी पर अपराधियों ने गोली चला दी

बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद अंतर्गत शिवाजी नगर में सड़क किनारे खड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष के गाड़ी पर अपराधियों ने गोली चला दी.इस घटना में गाड़ी के खिड़की का शीशा टूट गया. शुक्रवार की रात्रि 10:30 के आसपास घटित इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मिशन थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस द्वारा जांच करने के दौरान एक बुलेट भी गाड़ी के अंदर पाया गया है. हालांकि गोली किसने चलाई? क्यों चलाई? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वही इस मामले को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह नगर उपाध्यक्ष निधि कुमारी के पति कुणाल किशोर ने बताया कि वह अक्सर उस मोहल्ले में अपने एक परिचित के यहां मिलने के लिए आया करते थे. शुक्रवार की संध्या भी वे अपने उन्ही परिचित के यहां पहुंचे थे. बातचीत के दौरान काफी देर हो गई थी. कुणाल किशोर ने बताया कि जब वे घर जाने के लिए परिचित के यहां से निकलकर थोड़ी दूर पर खड़ी अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो पाया की गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है. जांच करने पर पाया गया कि किसी ने गाड़ी पर गोली चलाई है. इसके बाद तुरंत सबसे पहले डायल 112 पर उन्होंने सूचना दिया. दस मिनट के अंदर डायल-112 के साथ-साथ मिशन थाना अध्यक्ष और बरबीघा थाना अध्यक्ष भी दलबल के साथ पहुंच गए. थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की गई है. वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल किशोर कुणाल के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में त्वरित अनुसंधान करके जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने का प्रयास करेगी. वही इस घटना के बाद बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. चौक-चौराहा पर हो रही चर्चाओं के अनुसार लोगों का कहना है कि बरबीघा जैसे शांत शहर को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. नगर वासियों ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel