बिहारशरीफ. जिले मुख्यालय बिहारशरीफ से झारखंड के रांची और बोकारो के लिए सरकारी बस सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है. इस बहुप्रतीक्षित फैसले से एक ओर जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं बिहार और झारखंड के बीच सार्वजनिक परिवहन संपर्क भी मजबूत होगा. साल 2000 में झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद बिहारशरीफ से झारखंड के लिए सरकारी बस सेवा लगभग पूरी तरह बंद हो गई थी. पिछले करीब 25 वर्षों से यात्री निजी वाहनों या असुविधाजनक साधनों पर निर्भर थे. अब इस नई पहल से यह लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. बिहारशरीफ डिपो को रांची और बोकारो रूट के लिए चार सरकारी बसें आवंटित की गई हैं. इनमें दो डीलक्स और दो सामान्य बसें शामिल हैं. डिपो प्रबंधक ने बताया कि बिहार सरकार से परमिट की अनुमति मिल गई है, अब केवल झारखंड पथ परिवहन विभाग की स्वीकृति का इंतजार है. अनुमति मिलते ही इन रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. डीलक्स बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक बस में लगभग 40 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. यह फैसला बिहार और झारखंड के बीच लोगों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल है. अगर इसे सही तरीके से लागू किया गया, तो न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दोनों राज्यों के बीच आपसी संपर्क, व्यापार और सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है