22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में हथियार के बल पर भीषण डकैती, दो लाख नकद और लाखों के जेवरात लूटे

हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण बीघा स्टेशन रोड स्थित सद्भावना नगर मोहल्ला में सोमवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया.

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण बीघा स्टेशन रोड स्थित सद्भावना नगर मोहल्ला में सोमवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया. घटना में करीब दो लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात की लूट हुई है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. पीड़ित श्याम किशोर प्रसाद और उनकी पत्नी शैली देवी ने मंगलवार सुबह बताया कि रात करीब 1 बजे 5 से 6 की संख्या में बदमाश उनके घर में घुसे. बदमाशों ने पहले मुख्य गेट की ग्रिल का ताला तोड़ा, फिर सीसीटीवी कैमरा उखाड़ दिया और पिस्तौल के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया. करीब डेढ़ घंटे तक बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की. पीड़ित परिवार के अनुसार, बदमाश गोदरेज और पेटी की चाबी लेकर 2 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, तीन जोड़ी कान की बाली और सोने का लॉकेट लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. लोगों ने थाना से महज कुछ ही दूरी पर इतनी बड़ी वारदात होने पर पुलिस गश्ती व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. पीड़ित के पुत्र टिंकू प्रसाद ने बताया कि हरनौत थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल, सर्किल इंस्पेक्टर रामानंद और थाना प्रभारी अमरदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. डीएसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा डकैती को अंजाम दिया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने पीड़ित परिवार से लिखित आवेदन प्राप्त कर लिया है. जल्द ही अज्ञात बदमाशों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel