राजगीर. शहर के पावर सब स्टेशन से एलटी कवर्ड केबल वायर की चोरी करते एक चोर, स्टेशन पर तैनात बिजली कर्मियों की तत्परता से रंगे हाथों धर दबोचा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार युवक भागलपुर के इस्माइल थानाक्षेत्र निवासी पिताम्बर शर्मा का पुत्र मनोज कुमार शर्मा है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ राजगीर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. विक्रान इंजिनियरिंग लिमिटेड के सिनियर सुपरस्टार सुपरवाइजर कौशल कुमार ने बताया है कि पावर सब स्टेशन पर अपने ड्यूटी के दौरान देखा कि एक युवक स्टेशन परिसर में दाखिल हुआ है. वह एलटी कवर्ड केबल तार उठाकर ले जाने लगा. ऐन मौके पर मैंने पीछे से उसे धर दबोचा. वहां तैनात अन्य सहयोगियों के सहयोग से उसे कस्टडी में पकड़ कर रखा. पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि चोरी कर ले जा रहे तार का वजन लगभग 25 किलोग्राम है, जो बरामद कर लिया गया है.इस बाबत थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है