28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

बेरोजगारी की समस्या और युवाओं के भविष्य को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी, नालंदा ने डीआरसीसी (रोजगार केंद्र) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

बिहारशरीफ. बेरोजगारी की समस्या और युवाओं के भविष्य को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी, नालंदा ने डीआरसीसी (रोजगार केंद्र) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र-युवा और महिलाएं शामिल रहीं. तेज धूप और गर्मी के बावजूद प्रदर्शनकारियों का उत्साह देखने लायक था. सभी ने रोजगार दो, नहीं तो गद्दी छोड़ो के गगनचुंबी नारों के साथ राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला. धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी की स्थिति भयावह हो चुकी है. पढ़ने-लिखने की उम्र में नौजवान अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, और इसका मुख्य कारण है सरकार की विफल रोजगार नीति. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद नीतीश सरकार ने युवाओं को सिर्फ आश्वासन दिया है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने छंटनी कर सरकारी रोजगार में और कटौती कर दी है. आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने बरौनी रिफाइनरी, खाद कारखाना, चीनी मिल जैसे उद्योगों की स्थापना कर लाखों युवाओं को रोजगार दिया. वहीं मनमोहन सिंह सरकार के समय मनरेगा, आत्मा, स्वास्थ्य समिति और समग्र शिक्षा अभियान जैसे कार्यक्रमों ने लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराया. प्रदर्शन में महिलाओं की भी भागीदारी रही. उन्होंने भी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए रोजगार की मांग की. प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर बेरोजगारी की समस्या पर सरकार ने गंभीर पहल नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस अवसर पर मो. हैदर आलम, राजीव कुमार मुन्ना, नंदू पासवान, रमेश कुमार, युवा अध्यक्ष विवेकानंद पासवान, दिलीप मंडल, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुमार, असगर भारती, शशि भूषण कुमार, नवीन कुमार सिंह, निहारिका सिंह, शिवनंदन सिंह, कीरानी पासवान, राजेंद्र चौधरी, महताब आलम गुड्डू, अभिषेक कुमार, कृष्णा दास, श्रीकांत कुमार, अनिल पाल, भूपेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, पिंटू यादव, मुकेश कुमार, निशांत कुमार, अवधेश प्रसाद, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, ललिता कुमारी, अनिल सिंह चंद्रवंशी, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel