22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा आज, परीक्षा केन्द्रों पर तैयारी पूरी

जिले में केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. परीक्षा के लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

बिहारशरीफ. जिले में केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. परीक्षा के लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 15614 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन की पूरी तैयारी की गई है. केंद्रीय चयन परिषद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियां की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में महिला- पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. परीक्षार्थियों को 9:30 बजे पूर्वाहन से 10:30 बजे पूर्वाहन तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी ली जाएगी तथा परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड से उनका मिलान किया जायेगा. परीक्षार्थियों को बैग, मोबाइल, घड़ी, ब्लूटूथ अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के साथ परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा.जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों तथा परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को पूरी तरह सजग रहकर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना : परीक्षा के सुगम संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका टॉल- फ्री नंबर- 18003456323 है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसी प्रकार सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की त्रिज्या में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके तहत परीक्षा केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़- भाड़ लगाना, परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनावश्यक घूमने, हथियार आदि का प्रदर्शन करने, लाउडस्पीकर बजाना आदि को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट तथा साइबर कैफे की दुकानें भी परीक्षा के दौरान बंद रखी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel