26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज, जिले के 23 केंद्रों पर 16578 अभ्यर्थी होंगे शामिल

केंद्रीय चयन पर्षद की तृतीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.

बिहारशरीफ. केंद्रीय चयन पर्षद की तृतीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं. निर्देश के आलोक में जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अपर समाहर्ता के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों तथा दंडाधिकारियों को हर हाल में स्वच्छ व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा का आयोजन एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां परीक्षा में कुल 16578 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 22 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही साथ 05 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो लगातार विभिन्न संबद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायेंगे. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षार्थियों को 9:30 बजे से 10: 30 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश दिया जायेगा. संयुक्त ब्रीफिंग में सभी पदाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की एडमिट कार्ड तथा फोटो पहचान पत्र से मिलान किया जायेगा. परीक्षा कक्ष में भी वीक्षकों के द्वारा अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी. परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. घड़ी, मोबाइल आदि पर रहेगा प्रतिबंध : परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ परीक्षा का एडमिट कार्ड तथा फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसी प्रकार निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू : परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसका टॉल- फ्री नंबर- 18003456323 है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की त्रिज्या में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इसके तहत किसी भी परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ लगाने आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें तथा साइबर कैफे भी बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel