इसलामपुऱ फतुहा त्रिवेणी घाट से गंगाजल उठाकर बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर मे जलाभिषेक के लिए जा रहे डाकबम कांवरियो को इसलामपुर नगर के कई जगहों पर शिव भक्तों के द्वारा इसलामपुर जगदंबा द्वार के समीप बोल बम एवं डाक बम सेवा समिति के द्वारा पानी का बोतल, जूस, फल ,लस्सी, शरबत, निम्बू, स्पंज खिलाकर स्वागत किया. बताया जाता है कि श्रावणी मेला शुरू होते ही रविवार को फतुंहा त्रिवेणी घाट से गंगा जल उठाकर सोमवार को जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में पैदल कांवारियों का जत्था जहानाबाद जिला स्थित बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के लिए रवाना होते हैं. उनके स्वागत के लिए इसलामपुर में शिव भक्तों के द्वारा रविवार की देर संध्या से ही तैयारी मे जुट जाते है. और रात्रि में इसलामपुर से गुजर रहे सभी डाक बम एवं कवारियों का भव्य स्वागत उत्साहित युवकों के द्वारा किया जाता हैं. शिव भक्तों के द्वारा डाक बम को पानी का बोतल, जूस, फल, शरबत, पैरों में स्प्रे लगाकर उनका स्वागत करते देखा गया. इस अवसर पर दिनेश प्रसाद, आकाश कुमार उर्फ आरव सिंह, विवेक कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, राजकुमार केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है