सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव के पास सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान मंगलवार की रात 12 बजे उनकी मौत हो गई. मृतका की पहचान बहेड़ा गांव निवासी राजाराम रविदास की 50 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में की गयी है. मृतका के पुत्र ने बताया कि वह अपनी मां के साथ सिलाव बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. हलिमचक गांव के पास अचानक दूसरी बाइक के झटके से मालती देवी असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही मंगलवार की रात उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने छात्रा को कुचला, हालत गंभीर बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव स्थित जीडीएम कॉलेज के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा नेशनल हाइवे-20 पर शाम में हुआ, जब तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने छात्रा को कुचल दिया और फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दिनों जीडीएम कॉलेज में बीएसी व बीकॉम चौथे सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान बख्तियारपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और कॉलेज के छात्रों ने मिलकर छात्रा को गंभीर हालत में कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि छात्रा के शरीर में कई गंभीर चोटें आयी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हरनौत थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे पटना भेजा गया है. घायल छात्रा की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है