24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत

सारे थाना क्षेत्र के झरहापर गांव में गुरुवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

बिहारशरीफ. सारे थाना क्षेत्र के झरहापर गांव में गुरुवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान 26 वर्षीय बबली देवी, पत्नी कुंदन यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. हरनौत थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी अनिल यादव, जो मृतका के पिता हैं, ने बताया कि बबली देवी की शादी करीब पांच वर्ष पहले कुंदन यादव से हुई थी. आठ माह का एक पुत्र विक्की कुमार भी है. मृतका की फुआ कविता देवी और बहन लाखो देवी के अनुसार, उसका पति दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत है. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुंदन यादव पत्नी को खर्च के लिए पैसे नहीं देता था, बल्कि वह सारा पैसा अपनी मां और बहन के खातों में भेजता था. इसी बात को लेकर ससुराल में अक्सर विवाद होता था. गुरुवार को दिन में बबली देवी ने फोन कर मायकेवालों को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि इसी दिन ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर जहर दे दिया. पड़ोसियों से मिली हत्या की आशंका की सूचना :

शाम को गांव के कुछ पड़ोसियों ने मृतका के मायकेवालों को सूचना दी कि ससुराल वाले बबली देवी को जहर देकर मारने की साजिश रच रहे हैं और पूरे परिवार ठिकाने लगाने की योजना बना रहे हैं. जब परिजन पहुंचे, तो देखा कि बबली का शव कमरे में पड़ा था और ससुराल वाले मौके से फरार थे.

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार :

सारे थाना के थानाध्यक्ष रितु रंजन ने बताया कि अभी तक मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया है, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel