अस्थावां. गुरुवार को अस्थावां थाना क्षेत्र के ओंदा गांव में मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना गांव के माल बाबा खंधा इलाके में हुई, जहां मवेशी चरा रहे पशुपालक पर बिजली गिर गई. मृतक की पहचान ओंदा गांव निवासी स्व. बदुर यादव के लगभग 55 वर्षीय पुत्र नंदे यादव के रूप में हुई है. झुलसी महिलाओं की पहचान अरविंद यादव की पत्नी लगभग 40 वर्षीया शुशीला देवी और स्व. संजय यादव की पुत्री नीलम कुमारी के रूप में की गई है. दोनों झुलसी महिलाओं को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है़. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन मृतक के शव से लिपटकर रोने-बिलखने लगे. मृतक नंदे यादव दो भाइयों में बड़े थे और उनके एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ऋतु रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है