बिहारशरीफ. राजगीर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिहारशरीफ प्रखंड स्थित दीपनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री विनोद चंद्राकर और महिला कांग्रेस की प्रभारी उषा चौबे ने विशेष रूप से शिरकत की. अतिथियों का स्वागत पूर्व विधायक रवि ज्योति ने अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला देकर किया. कार्यशाला में सभी पंचायत और नगर पंचायतों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक विनोद चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि यह सीट महागठबंधन से कांग्रेस के खाते में आती है, तो रवि ज्योति की दावेदारी सबसे मजबूत है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश इस बात का संकेत है कि इस बार राजगीर विधानसभा से कांग्रेस भारी बहुमत से विजयी होगी. चंद्राकर ने कांग्रेस की नवीनतम योजना माई-बहन मान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रत्येक माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर इस योजना का प्रचार करें और महिलाओं से फॉर्म भरवाएं. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि रवि ज्योति के नेतृत्व में राजगीर विधानसभा एक मजबूत आधार बन चुका है. प्रत्येक बूथ से दो-दो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि कांग्रेस यहां संगठित है. उन्होंने पर्यवेक्षक से आग्रह किया कि रवि ज्योति को ही पार्टी टिकट दिया जाए. अपने संबोधन में पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि अगर पार्टी मुझे या किसी और को उम्मीदवार बनाती है, तो हम सब एकजुट होकर इस सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे. इस पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर उन्हें ही टिकट देने की पुरजोर मांग की. कार्यक्रम में महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही. महिला प्रभारी उषा चौबे और महिला जिला अध्यक्ष रागिनी रीना सिंह ने उपस्थित महिलाओं को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा भेजे गए सेनेटरी पैड वितरित किए और उन्हें माई-बहन योजना की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता उपेंद्र यादव ने की, जबकि मंच संचालन जंग बहादुर सिंह ने किया. इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फवाद अंसारी, उदय कुशवाहा, अश्विनी गौरव, तथा चारों प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजेश रोशन, रंजीत कुमार पांडे समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी