बिंद. प्रखंड के जैतीपुर गांव की महिलाओं व पुरुषों ने फसल मुआवजे व तटबंध की मरम्मत जल्द कराने की मांग लेकर सड़क पर उतर गये. बेनार-सकसोहरा सड़क मार्ग को एक घंटा से अधिक समय तक जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. किसान मोहद्दीपुर तटबंध कि मरम्मती अतिशीघ्र कराने व फसल क्षति कि मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम से आवागमन प्रभावित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों कि लंबी कतारें लग गयी. जानकारी मिलते ही सीओ रामायण कुमार व थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह पहुंचकर लोगों को तटबंध की जल्द मरम्मत कराने के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटाया गया. किसान सविता देवी, कुसुम देवी, असर्फी देवी, रिंकी देवी, कैलाशो देवी, आरती देवी, कमला देवी, ऊषा देवी, संगीता देवी, पंचा देवी, रामानंदन दयाल, महेश कुमार, धनंजय राउत, राधे महतो, सतीश कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि सदरपुर गांव में जिराइन नदी व मोहद्दीपुर के समीप कुम्हरी नदी का तटवंध टूटे हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो गया. लेकिन अबतक तटबंध से कि मरम्मत नही हो सका. तटबंध मरम्मत नहीं होने से महदीपुर, जैतीपुर, छतरबीघा, ननौर, रसलपुर, निगराईन, खानपुर बिंद समेत कई गांव के किसानों के हजारों एकड़ जमीन पानी में डूबा हुआ है. खेतों में लगी धान के बिचड़े, धान रोपनी, सब्जियां सब पानी में डूबा है. किसान से नकदी पट्टे पर खेत लेकर खेती किया था़ सारा पूंजी पानी में डूबे गया. पशुपालकों के समक्ष पशु चारा कि किल्लत हो गया है. सरकार अनुदान भी सरकार खेत मालिक को देती जो गैर रैयत किसानों से फसल होने से पहले राशि बसुल कर लेती है. सीओ रामायण कुमार ने कहा कि मोहद्दीपुर में कुम्हरी नदी तटबंध की मरम्मत जल्द ही कर दिया जायेगा. किसान अपनी फसल क्षति का आकलन कर आवेदन दे. आपके आवेदन को मुआवजा के लिए संबंधित विभाग को अनुशंसा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है