22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिफॉल्टर हुए पैक्स को शीघ्र चालू करने की मांग

प्रखंड के कामता पैक्स से जुड़े किसानों की वार्षिक आम सभा कामता गांव में हुई. पैक्स अध्यक्ष अजय शंकर की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सभी पैक्स मतदाता सदस्यों ने भाग लिया.

हिलसा. प्रखंड के कामता पैक्स से जुड़े किसानों की वार्षिक आम सभा कामता गांव में हुई. पैक्स अध्यक्ष अजय शंकर की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सभी पैक्स मतदाता सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर उपस्थित किसानों ने कहा कि तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र सिंह के कार्यकाल में करीब आठ वर्षों से कामता पैक्स डिफॉल्टर पड़ा हुआ है. आठ महीने पूर्व पैक्स चुनाव भी हुआ. इसमें अजय शंकर अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किए गए है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की लाल फीताशाही कानूनी दाव पेंच के कारण अभी तक यह पैक्स फंक्शन में नहीं आया है. इस कारण इससे जुड़े हजारों किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा किसानों की दी जाने वाली तमाम प्रकार की सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. यहां के किसान बिचौलियों के हाथों धान को औने पौने भाव में बेचने पर मजबूर हैं. किसानों को रियायती दर पर खाद बीज एवं अन्य उर्वरक भी नहीं मिल रहा है. किसानों के इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पैक्स अध्यक्ष अजय शंकर ने कहा कि पैक्स को शीघ्र चालू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel