थरथरी. किसानों की समस्याओं को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. ज्ञापन में प्रमुख रूप से मुहाने नदी में पानी का प्रवाह बहाल करने की मांग की गई है. राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मुहाने नदी वर्षों से सूखी पड़ी है, जिससे सिंचाई संकट गहराता जा रहा है और भूजल स्तर में भी लगातार गिरावट हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि नदी का मुंह खोला जाए तो किसानों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही किसानों को कृषि विभाग द्वारा समय पर उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर भी चिंता जताई गई. उनका कहना था कि वर्षों से प्रखंड में एक ही प्रकार का बीज मिल रहा है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ता है. मजबूरी में किसानों को बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदना पड़ता है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने फसलों को नीलगाय से हो रहे नुकसान और मुआवजा न मिलने का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया. उन्होंने कहा कि हर साल हजारों किसानों की फसल नीलगाय चर जाती है, लेकिन सरकार की ओर से मुआवजा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा किसानों को उनकी उपज का उचित समर्थन मूल्य दिलाने, प्रखंड में गोदाम निर्माण और बीज वितरण में देरी के मुद्दे को भी ज्ञापन में शामिल किया गया. उन्होंने यह भी मांग की कि बीआरबीएन के स्थान पर एनएससी (नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन) से बीज की आपूर्ति की जाए ताकि समय पर गुणवत्ता युक्त बीज किसानों को मिल सके. राजकुमार प्रसाद ने आशा जताई कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और किसानों की दशा सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है