बिहारशरीफ. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत हरनौत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, और नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार बतौर अतिथि शामिल होंगे. इस अभियान का उद्देश्य कृषि से जुड़ी नई तकनीकों, आधुनिक बीज, मृदा परीक्षण और फसल उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां सीधे किसानों तक पहुँचाना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर के कुलपति एवं कृषि विशेषज्ञ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. केवीके परिसर में मौजूद प्रसार शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. आर. एन. सिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान 12 जून तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गांवों के किसानों को खेती से संबंधित नवीनतम जानकारी दी जाएगी. मुख्य बिंदु होंगे: फसल उत्पादन में वृद्धि, किसानों की आमदनी बढ़ाना, मृदा परीक्षण व सॉइल कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा. केंद्र की वरीय वैज्ञानिक व प्रभारी डॉ. सीमा कुमारी ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे इस जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर खेती को लाभकारी बनाएं. इस मौके पर विभिन्न कृषि संस्थानों के निदेशक, वैज्ञानिक व जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है