बिहारशरीफ. भारतीय जन उत्थान परिषद के प्रांगण में संस्था के संस्थापक महासचिव स्वर्गीय देवेंद्र प्रसाद सिंह की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय देवेंद्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए लोगों से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया. पूर्व विधायक एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने देवेंद्र बाबू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विषम राजनीतिक एवं सामाजिक परिस्थितियों में जन उत्थान का जो कार्य उन्होंने किया, वह देखने योग्य है. पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ राजू यादव ने वर्तमान महासचिव से संस्थापक महासचिव के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया. भारतीय जन उत्थान परिषद के महासचिव अभिषेक कुमार ने संस्था द्वारा पिछले 25 वर्षों में किए गए जनसेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य शुरू से ही समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना रहा है. जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने देवेंद्र बाबू के आरंभिक राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भले ही उनका राजनीतिक जीवन कांग्रेस से जुड़ा रहा हो, लेकिन वे सभी दलों के प्रिय थे. इस अवसर पर शिवनंदन सिंह, श्यामलाल जी, अरुण सिंह, शैलेंद्र कुमार, प्रो. बच्चन सिंह, विजय सिंह, सरवन सिंह, राजाराम सिंह, बुद्धदेव जी, सपना मजूमदार, राम शंकर जी, आशुतोष भारतीय आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के दौरान संस्था में पिछले 8 वर्षों से कार्य कर रहे आठ कर्मियों शिवदानी सिंह, महेश चौधरी, संजीव कुमार, रोशन कुमार, कृष्ण कुमार, नीतू सिंह, और राजेश रंजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लगभग 300 लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने देवेंद्र बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अंत में, धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने किया तथा मंच संचालन अर्पण कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में देवेंद्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है