बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गये निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय के द्वारा जिले के सभी विद्यालयों का शून्य अटेंडेंस पर नाराजगी व्यक्त की गई है. उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों का शून्य अटेंडेंस समाप्त कराने का निदेश दिया है. साथ ही साथ शून्य अटेंडेंस पाए जाने की स्थिति में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन , स्थानान्तरण, योगदान संबंधी सभी प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए विद्यालयों को शून्य उपस्थिति को समाप्त करवाना सुनिश्चित करें. यदि प्रखंड स्तर पर इसका समाधान नहीं हो रहा हो तो अविलम्ब जिला शिक्षा कार्यालय के संज्ञान में देना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध उच्चाधिकारी से कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है