23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

सोहसराय थाना पुलिस ने बसारबीघा मोहल्ला स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार के बंद घर में हुई करीब 20 लाख रुपये की बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है.

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना पुलिस ने बसारबीघा मोहल्ला स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार के बंद घर में हुई करीब 20 लाख रुपये की बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए चोरी गये जेवरात, गैस सिलेंडर समेत अन्य घरेलू सामान बरामद कर लिए हैं. थानाध्यक्ष राजमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार अपनी पत्नी के साथ इलाज के सिलसिले में मार्च माह में दिल्ली गये हुए थे. लगभग दो महीने बाद, 24 मई को जब वे लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और नकदी, जेवरात एवं अन्य कीमती सामान गायब थे. इसके बाद पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन देकर लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की सूचना दी थी. मामले की जांच के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर मोगल कुआं बौलीपर निवासी रामचंद्र राम के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किए गए. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपी ने कुछ गहने खंदक स्थित साईं ज्वेलर्स में बेच दिये थे. इस संबंध में दुकान संचालक को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel