24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदारों के भयादोहन व प्रताड़ना की शिकायतों पर चर्चा

नालंदा जिला सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक संगठन के सचिव सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय में मंगलवार को रामचंद्रपुर में की गयी.

बिहारशरीफ. नालंदा जिला सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक संगठन के सचिव सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय में मंगलवार को रामचंद्रपुर में की गयी. बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा दीपनगर के न्यू कुशवाहा बीज भंडार के संचालक स्वर्गीय उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र नीरज कुमार भी उपस्थित हुए. संगठन की कार्यकारिणी में उपस्थित सदस्यों ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा सभी कीटनाशक दुकानदारों को प्रताड़ना एवं भयादोहन की चर्चा की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी का कार्यालय पूर्ण रूप से बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है. कभी लाइसेंस के नाम पर कभी प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के नाम पर कभी स्टॉक के नाम पर बराबर किसी ने किसी दुकानदार को परेशान करके उनसे मोटी राशि वसूली जाती है. दीपनगर से आए स्वर्गीय उपेंद्र कुमार के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु का कारण भी यही भयादोहन एवं प्रताड़ना है. उनके द्वारा दिखाये गये सभी पंजी एवं स्टॉक सही रहने के बावजूद जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा गलत-सलत स्टॉक दिखाकर अपने कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारियों एवं बिचौलियों से उन्हें प्रताड़ित करवाया जा रहा था इन्हीं सब कारणों से उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हो गयी. सचिव दिलीप कुमार ने कार्यकारिणी के सदस्यों एवं दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बहुत दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी उन्होंने कहा की इन सब बातों को लेकर बहुत जल्द ही नालंदा सीडस एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी नालंदा एवं जिला कृषि पदाधिकारी नालंदा से मिलेगा और इस जिले की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जायेगा. इसी महीने के किसी एक दिन जिले के सभी कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं का एक बड़ा बैठक किया जायेगा. और उनकी समस्या से अवगत होकर कृषि विभाग के बड़े पदाधिकारियों तक उनकी बात को संगठन द्वारा पहुंचाया जाये. इस बैठक में उपाध्यक्ष संजय मेहता उपसचिव सैलजानंद के अलावे कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel