24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएमआर आपूर्ति के लिए अवधि विस्तार समेत कई एजेंडे पर हुई चर्चा

नालंदा जिले में पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष की बैठक मंगलवार को सोहसराय में ताजनीपुर पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी़

बिहारशरीफ. नालंदा जिले में पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष की बैठक मंगलवार को सोहसराय में ताजनीपुर पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी़ बैठक में सीएमआर आपूर्ति के लिए अवधि विस्तार के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया़ अध्यक्षों ने कहा कि गत वर्षों मे सीएम आर आपूर्ति के लिए सितंबर माह तक अवधि विस्तार होते रहा है़ लेकिन वर्तमान वर्ष में 15 जून तक ही सीएम आर लिया गया़ उसके बाद सीएम आर लेना बंद कर दिया गया है़ राज्य खाद्य निगम द्वारा यह नही बताया गया कि सीएम आर लेने का समय-सीमा 15 जून तक ही रहेगा अवधि विस्तार नहीं होगी़ धान खरीद की मात्रा के अनुरूप सीएम आर आपूर्ति के लिए प्रर्याप्त मात्रा मे भण्डारण क्षमता उपलब्ध नही कराया गया जिसके कारण नालंदा जिला में 26446 टन सीएम आर आपूर्ति होना बाकी रहा गया़ उपरोक्त के आलोक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है अवधि विस्तार हेतु माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली, महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम पटना, माननीय मंत्री गृह एवं सहकारिता विभाग भारत सरकार, माननीय मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार, मुख्य सचिव बिहार पटना, प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना, सचिव सहकारिता बिहार पटना को ज्ञापन दिया जाए़ उसके बाद यदि अवधि विस्तार नही किया गया तो राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, चूंकि यह मामला राज्य के सभी जिला का है़ बैठक में पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार चन्द्रा, सतीश कुमार, रामाकांत सिंह, सुनील सिंह, पंकज कुमार, धर्मवीर कुमार, प्रवीण कुमार, धनंजय कुमार, मधुकर प्रसाद, राजीव रंजन कुमार, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, शशि कुमार, विजेन्द्र कुमार, महेंद्र पटेल, सत्येंद्र कुमार निराला, राजकुमार प्रसाद, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, सुधीर कुमार, जितेन्द्र कुमार वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, रामानुज प्रसाद, उमेश प्रसाद, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, शशिभूषण रंजन, अविनाश कुमार, सुनील निगम, सुभाष कुमार सिन्हा, सुरेन्द्र प्रसाद, मुन्ना कुमार श्रीनिवास कुमार व रामजन्म सिंह आदि शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel