22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर असहायों के बीच कपड़े का वितरण

वीरायतन के महाप्रबंधक सह पार्षद अंजनी कुमार के माताश्री उर्मिला देवी जी का आज चतुर्थ पुण्यतिथि था.

बिहारशरीफ. वीरायतन के महाप्रबंधक सह पार्षद अंजनी कुमार के माताश्री उर्मिला देवी जी का आज चतुर्थ पुण्यतिथि था. इस अवसर पर सकुनत मोहल्ले के उनके कार्यालय में 70 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को साड़ी, साया, ब्लाउज और साथ में मिठाई का पैकेट एवं पुरुषों को धोती, गंजी, गमछा के साथ मिठाई का पैकेट दिया गया. इस अवसर पर अंजनी कुमार ने आगे बताया कि अपने माता जी के हर पुण्यतिथि पर हम सभी भाई-बहन मिलकर समाज के गरीब गुरबों के लिए विभिन्न तरह के समाजोपयोगी कार्य करते आ रहे हैं. पहले भी वीरायतन के सहयोग से नेत्र चिकित्सा शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाया जा चुका है. इस बार करीब 100 महिलाओं एवं पुरुषों को इस तरह से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नालंदा जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया. ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार के सेवानिवृत संयुक्त सचिव इं. अशोक कुमार ने सभी लोगों को अपने परिवार में मिलजुल कर रहने और समाज को अच्छी दिशा देने के लिए युवाओं को जागरूक रहने का आवाह्न किया. इस अवसर पर बिहार पुलिस के सेवानिवृत्ति आरक्षी उपाधीक्षक नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, आशीष कुमार, सुधा कुमारी, सुनीता सिंहा, शालिनी कुमारी, अभिलाषा, रवि, क्षितिज भार्गव, वेदांत, पूर्व पार्षद मदन कुमार, रामप्रवेश कुमार, संतोष कुमार सिंहा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel